युवक ने जामुन के पेड़ में फंदा लगाकर दी जान

WhatsApp Channel Join Now
युवक ने जामुन के पेड़ में फंदा लगाकर दी जान


औरैया, 27 अप्रैल (हि. स.)। अयाना थाना के गांव अकबरपुर में शनिवार की रात से लापता चल रहे युवक का शव रविवार काे पेड़ के सहारे फांसी के फंदे से लटकता मिला। मृतक के पास से सुसाइड नोट और सल्फास की शीशी पड़ी मिलीं। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

अकबरपुर निवासी सैफ (28) मजदूरी करके जीवन यापन करता था। शनिवार वह घर से साइकिल लेकर निकला और देर शाम तक वापस नहीं लाैटा। परिजन उसकी तलाश में जुट गये। रविवार को परिजन को बंबा की पटरी पर उसकी साइकिल खड़ी मिली। पास में ही उसकी एक चप्पल पड़ी थी। बंबा से कुछ दूरी पर उसके ही खेत में जामुन के पेड़ पर रस्सी के फंदे से सैफ का शव लटकता मिला। अनहोनी पर सैफ की मां सबीना, भाई समीर, अरबाज रोने लगे। मौके पर पहुंची पुलिस को मृतक के पास से सुसाइड नोट बरामद हुआ है। उसके पैंट की जेब में से साइकिल की चाबी भी मिली। पेड़ के पास में एक सल्फास की शीशी व मृतक की एक चप्पल पड़ी मिली। थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि मामले में परिजन की ओर से तहरीर नहीं मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट व परिजन की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

-------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार

Share this story