पैसे न मिलने पर हाईटेंशन पोल पर युवक चढ़ा
औरैया, 01 मई (हि.स.)। जनपद के अजीतमल कस्बे के मुहल्ला आजाद नगर (गढ़ा) में एक युवक हाईटेंशन पोल पर चढ़ गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझाकर उसे नीचे उतरवाया और परिजनों के सुपुर्द किया।
आजाद नगर मुहल्ला निवासी रमेश चंद्र का बेटा अरुण राजपूत (22) नशे का आदी है। बुधवार की शाम वह गांव के पास खेतों में लगे एक हाईटेंशन पोल पर चढ़ गया। आसपास खेतों में काम कर रहे किसानों ने परिजनों को इसकी सूचना दी। इधर जानकारी पर पुलिस भी माैके पर पहुंच गई। सिपाही लालू प्रसाद, अजय कुमार के साथ पहुंचे उपनिरीक्षक उदय सिंह ने अरुण को उसे काफी समझाया और उसका गुस्सा शांत कराया। इसके बाद सिपाही लालू प्रसाद ने उसे एचटी लाइन के पोल से नीचे उतारा और उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील /मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।