मेमू ट्रेनें चालू हुई, यात्रियों को मिली राहत

WhatsApp Channel Join Now
मेमू ट्रेनें चालू हुई, यात्रियों को मिली राहत


शुक्रवार को निरस्त मेमू भी शीघ्र चलेगी

कुंभ मेला के चलते मेमू का संचालन हो गया था प्रभावित

औरैया, 28 फरवरी (हि. स.) । कुंभ मेला प्रयागराज के चलते पखवारे भर से निरस्त चल रही कानपुर टुंडला मेमू सवारी गाड़ी पूर्व की तरह शुक्रवार चालू होने से दैनिक यात्रियों ने राहत महसूस की।

कुंभ मेला के दौरान श्रदालुओं की सुविधा को देखते हुए रेलवे आवागमन के लिए कुंभ स्पेशल मेमू और एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन किया जा रहा था। इस दौरान नियमित मेमू सवारी ट्रेनें भी प्रयागराज भेजी जा रही थीं। कुंभ में बढ़ती भीड़ से मेला और दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मचने से अव्यवस्था फैल गई थी। जिससे रेलवे भीड़ को काबू में करने को नियमित मेमू सवारी ट्रेनें निरस्त कर दी। यह क्रम पखवारे भर चला। जिससे दैनिक और नौकरी पेशा यात्रियों को आवागमन में काफी दिक्कत उठानी पड़ी। जिससे लोग जरूरी कामकाज और इमरजेशी में भी इटावा कानपुर टुंडला आदि जगह नहीं जा सके।

शुक्रवार 28 फरवरी को रेल प्रशासन ने निरस्त चल रही टुंडला कानपुर आने जाने वाली 4जोड़ी मेमू को एक बार फिर से चालू कर दिया। वैसे 28फरवरी तक मेमू निरस्त रहने की जानकारी दी जा रही थी।

64590 इटावा कानपुर मेमू 64630 शिकोहाबाद कानपुर शटल,64588 टुंडला कानपुर मेमू,64587 कानपुर टुंडला मेमू 64629 कानपुर शिकोहाबाद मेमू,64589 कानपुर फफूंद मेमू सवारी गाड़ी को नियमित चालू कर दिया।जिससे यात्रियों ने राहत महसूस की।सिर्फ सुबह कानपुर से टूंडला जाने वाली 64603 मेमू ट्रेन निरस्त रही जिससे इटावा की तरफ जाने वाले लोग नहीं जा सके। जो शनिवार से नियमित चालू हो जाएगी।

स्टेशन अधीक्षक दरबारी कुमार ने बताया कि निरस्त की गई ट्रेनें नियमित चालू कर दी गई हैं। यात्रियों को सहूलियत मिल सकेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार

Share this story