अधेड़ की वाहन से कुचलकर माैत

WhatsApp Channel Join Now
अधेड़ की वाहन से कुचलकर माैत


औरैया, 07 मार्च (हि.स.)। सहार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पुर्वा तरा में औरैया कन्नौज मार्ग पर शुक्रवार को चार बजे अस्पताल जा रहे एक व्यक्ति पीछे से आए वाहन

ने कुचल दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान पुर्वा बले गांव निवासी नवाब दोहरे के रूप में हुई है। मृतक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती अपनी बहू रुचि की प्रसव के बाद तीमारदारी में लगा था।

सहार थाना प्रभारी पंकज मिश्रा ने बताया कि वाहन की टक्कर से एक अधेड़ की माैत हाे गई है। जांच में पता चला है कि मृतक के दो बेटे कुलदीप और दिलीप हरियाणा में बागवानी का काम करते हैं और पत्नी 2004 में गुजर गई थीं। वह मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करता था। पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अज्ञात वाहन की पहचान और हादसे की जांच जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार

Share this story