विवाहिता ने मायके में फांसी लगाकर की आत्महत्या
औरैया, 14 सितंबर (हि.स.)। जनपद के अछल्दा थानाक्षेत्र के नेविलगंज में मायके में रह रही नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर शनिवार की सुबह पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
अछल्दा कस्बे के नेविलगंज निवासी नवविवाहिता शिल्पी पत्नी सुखवीर ने फांसी लगा ली। नवविवाहिता को फंदे पर लटका देख परिजन आनन-फानन में अछल्दा सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। महिला मायके में दो साल से रह रही थी। उसके ससुरालीजनों पर दहेज एक्ट का मुकदमा चल रहा है। इसी बीच लड़के ने दूसरी लड़की से शादी कर ली थी। घटना की जानकारी पर तहसीलदार व थानाध्यक्ष मौके पर पहुंच गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।