संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, हत्या का आरोप
औरैया, 09 नवम्बर (हि.स.)। जनपद के बेला थाना क्षेत्र के कस्वा याकूबपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत हो गई।
कन्नौज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अड़ंगापुर निवासी सरवन्त सिंह पुत्र गंगासागर ने थाना पुलिस को गुरुवार को दिए शिकायती पत्र में बताया है कि उसने अपनी पुत्री सोनी (24) की शादी अपने भांजे लाल सिंह निवासी याकूबपुर थाना बेला के साथ पांच वर्ष पूर्व की थी। सोनी के एक चार वर्षीय एक पुत्र कार्तिक है। पति लाल सिंह जयपुर में सिलाई का कार्य करता है। चार दिन पूर्व ही वो घर आया था। सोनी अपने पति लालसिंह, पुत्र कार्तिक व सास नन्ही देवी के साथ रह रही थी।
मायके पक्ष ने कहा कि बीती रात्रि में ससुरालियों ने बेटी की हत्या कर दी। सूचना पर जब मायके से सभी पहुँचे तो घर पर शव संदिग्ध परिस्थितियों में रखा हुआ था, जिसके बाद थाना पुलिस को सूचना दी गयी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सुधीर भारद्वाज पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। वही पति लाल सिंह ने बताया कि रात्रि में किसी तरह सोनी को करंट लग गया था। तुरंत सीएचसी रसूलाबाद जनपद कानपुर देहात में भर्ती कराया था, जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद वो शव को लेकर घर आ गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरु कर दी।
थानाध्यक्ष सुधीर भारद्वाज ने बताया कि विवाहिता की मृत्यु की सूचना उसके परिजनों ने दी थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने पर व जांच के आधार पर अभियोग दर्ज कर उचित कार्यवाही की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील /पदुम नारायण
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।