वीरांगना अवंतीबाई की 193वीं जयंती धूमधाम से मनाई

WhatsApp Channel Join Now
वीरांगना अवंतीबाई की 193वीं जयंती धूमधाम से मनाई


औरैया, 16 अगस्त (हि.स.)। अमर शहीद वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी की 193वीं जन्म जयंती जिले के कस्बा कंचौसी में स्थित ज्ञानकुंज इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के बच्चों ने धूमधाम से मनाई।

गौरतलब है कि वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी जी ने देश की रक्षा के लिए आन्दोलन करते हुए अंग्रेजों को धूल चटाकर अपना सर्वस्व न्योछावर कर बलिदान हो गई थीं। महान वीरांगना की जयंती आज पूरे देश में मनाई गई। पटनाहा शासकीय अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट नई दिल्ली सीमा सिंह ने ज्ञानकुंज इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल जमौली में पहुंच कर रानी अवंती बाई की तस्वीर पर दीप प्रज्वलित कर व पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि देते हुए जयंती समारोह का शुभारंभ किया। उन्हाेंने बच्चों के कार्यक्रम में सम्मिलित हुए कहा कि देश के लिए समर्पित व बलिदान हुए सभी क्रांतिकारियों-वीरांगनाओं की जन्म जयंती को बड़े राष्ट्रीय त्योहारों की संज्ञा दी जाए। क्योंकि उनकी ही बदौलत आज हम लोग चैन की जिंदगी जी रहे हैं। उन्हाेंने कहा कि रानी अवंतीबाई के बलिदान को हम जीवन पर्यन्त नहीं भुला सकते हैं। जयंती समारोह में आए क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, सम्मानितनों ने भी वीरांगना के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। बिधूना विधानसभ से विधायक रेखा वर्मा, लक्ष्मी नारायण (दादा) हमीरपुर, पूर्व राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत, प्रेम शंकर राजपूत, रमा कांत राजपूत, ओम प्रकाश राजपूत, श्रीराम राजपूत, अजय पूर्व प्रधान, मोहन लाल, दीप प्रकाश, अल्लू राजपूत, लल्लू अवस्थी, कंचौसी चौकी स्टाफ मौजूद रहा।

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार / मोहित वर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story