अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत

WhatsApp Channel Join Now
अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत


अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम

औरैया, 17 जनवरी (हि. स.)। जनपद के अयाना थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम असेवा निवासी 28 वर्षीय युवक जयवीर सिंह की शनिवार को अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। जयवीर सिंह मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था और हाल के दिनों में अजीतमल थाना क्षेत्र के ग्राम कस्बा जाना में रहकर मजदूरी कर रहा था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह जयवीर सिंह रोज की तरह पैदल मजदूरी करने के लिए निकला था। जब वह मुरादगंज–कस्बा जाना संपर्क मार्ग पर पहुंचा, तभी किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में जयवीर गंभीर रूप से घायल हो गया और सड़क पर ही गिर पड़ा। राहगीरों की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई शुरू की। मृतक के छोटे भाई राजेंद्र सिंह निवासी ग्राम असेवा ने पुलिस को लिखित तहरीर देकर अज्ञात वाहन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। कोतवाली प्रभारी ललितेश त्रिपाठी ने बताया कि तहरीर के आधार पर सड़क दुर्घटना का मामला दर्ज किया जा रहा है तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार

Share this story