व्यापारी और विद्युत समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन
औरैया, 05 अगस्त (हि. स.)। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल (मिश्रा गुट) की जिला इकाई के द्वारा एक्सईन विधुत को ज्ञापन दिया। जिले के अध्यक्ष राजेश बाजपेयी के नेतृत्व में सैकड़ों व्यापारियों ने छह सूत्रीय ज्ञापन एक्सईएन विद्युत को सौंपा। ज्ञापन में व्यापारियों ने जर्जर विद्युत लाइनों को ठीक कराने, अनावश्यक विद्युत कटौती को रोके जाने व विद्युत चोरी के बिना प्रमाण के नोटिस भेज कर व्यापारियों को परेशान करने जैसे मुददे उठाये।
दो व्यापारियों के खिलाफ विद्युत चोरी का मामला दर्ज होने पर एक्सईएन विद्युत को उन्हाेंने बताया कि बिना सबूत के ही इन व्यापारियों के खिलाफ मुकदमा लिखा गया है। विद्युत चोरी के मामले में जांच कर न्यायोचित कार्रवाई की जाये। इस मौके पर रवि शंकर शुक्ला, दीपक अग्रवाल, भानू राजपूत, वीरेंद्र पाठक, अनिल शुक्ला, आकाश गुप्ता, सौरभ गुप्ता सहित सैकड़ो व्यापारी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार / शरद चंद्र बाजपेयी / राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।