ट्रेन के आगे कूद कर युवक ने दी जान
औरैया, 25 सितंबर (हि.स.)। दिल्ली हावड़ा रूट पर बुधावार काे एक युवक ट्रेन को देखकर अप रेलवे ट्रैक पर खड़ा हो गया। उसके शरीर के चिथड़े उड़ गए। घटना के बाद युवक के शव के टुकड़े रेलवे ट्रैक पर बिखरे नजर आए। सूचना पर पहुंची जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
दिल्ली हावड़ा रूट पर युवक ट्रेन को आते देख अचानक रेलवे ट्रैक के बीच खड़ा हो गया। सियालदाह से बड़ोदरा जा रही 03109 ट्रेन से टकरा गया। इससे युवक के शव के चिथड़े उड़ गए।
ट्रेन के चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक लिया। वहीं घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। युवक की शिनाख्त अछल्दा थाना क्षेत्र के ग्राम भदौरियन पुर्वा का निवासी ब्रजेन्द्र पुत्र वीरेंद्र के रूप में हुई। युवक की उम्र 22 वर्ष थी। युवक तीन भाई व एक बहन है। मृतक घर में सबसे छोटा था और अछल्दा की सब्जी मंडी में सब्जी की दुकान लगाता था।
घर मे कोई नहीं था। युवक ने अपना मोबाइल अपने दोस्त को दे दिया और और वह अछल्दा रेलवे क्रासिंग पर ट्रेन को देखकर ट्रेन के सामने आकर खड़ा हो गया। इससे उसके शव के चिथड़े उड़ गए। सूचना पर पहुंची जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।