कोहरे के कारण अनियंत्रित ट्रक तालाब में गिरा, जीजा-साले की मौत
औरैया, 26 जनवरी (हि. स.)। जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत कोहरे के चलते एक अनियंत्रित ट्रक शुक्रवार की भोर में तालाब में चला गया। जिससे उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने दोनों को तालाब से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। यह दोनों मृतक आपस में जीजा-साले बताए जा रहे हैं।
सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ट्रक से जीजा साले अपने गांव जा रहे थे। जैसे ही वह लोग शहबदा के समीप पहुंचे कि तभी कोहरे के चलते उनका ट्रक अनियंत्रित हो गया और वह तालाब में जा गिरा। शुक्रवार की सुबह जब लोग वहां से निकले तो उन्होंने ट्रक को तालाब में पड़ा पाया और मामले की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी।
सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने क्रेन के माध्यम से ट्रक को निकलवाया तथा उसमें सवार दो लोगों को भी बाहर निकाला। मगर तब तक ट्रक में सवार दोनों लोगों की मौत हो चुकी थी। तालाब में ट्रक गिरने की जानकारी पाकर आसपास के ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंच गए थे। जिन्होंने दोनों युवकों की शिनाख्त अंकुश पुत्र अशोक बाबू निवासी ग्राम शहाबदा के रूप में की तथा दूसरे की शिनाख्त धर्मेंद्र पुत्र राजू निवासी लहार के रूप में की। यह दोनों लोग आपस में जीजा-साले थे। वहीं मौत की खबर पाकर परिजनों में कोहराम मचा हुआ था। पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील /राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।