ट्रैक पार कर टिकट लेने जा रहे युवक की मालगाड़ी से कटकर मौत

ट्रैक पार कर टिकट लेने जा रहे युवक की मालगाड़ी से कटकर मौत
WhatsApp Channel Join Now
ट्रैक पार कर टिकट लेने जा रहे युवक की मालगाड़ी से कटकर मौत


औरैया, 13 जनवरी (हि.स.)। जनपद के अछल्दा रेलवे स्टेशन पर शनिवार को एक युवक मालगाड़ी की चपेट में आ गया। इस हादसे में उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी पर पहुंची आरपीएफ ने जीआरपी को सूचना दी। मौके पर पहुंची जीआरपी ने मृतक की शिनाख्त कर परिजनों को घटना की जानकारी देते हुए कार्रवाई की।

कस्बा के चिमकुनी निवासी अरविंद पाल (26) पुत्र हीरालाल आज दिल्ली जाने के लिए घर से निकला था। अछल्दा स्टेशन पर पहुंचकर वह टिकट लेने के लिए ट्रैक पार कर जाने लगा। इस बीच दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर कानपुर की ओर से अप लाइन पर युवक मालगाड़ी की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ट्रेन से कटकर युवक की मौत की जानकारी पर आरपीएफ कर्मी पहुंचे। उन्होंने मामला से जीआरपी को अवगत कराया। जीआरपी उपनिरीक्षक देवेंद्र सोलंकी ने मृतक की जेब से निकले दस्तावेजों से पहचान की और परिजनों को घटना की जानकारी दी। जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजते हुए कार्रवाई की।

मृतक के परिजनों ने बताया कि बेटा अरविंद गुजरात के वापी में प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था। वह घर से दिल्ली से गुजरात नौकरी पर जाने के लिए निकला था।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील /मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story