समाधान दिवस पर आयीं चार शिकायतों का तुरंत निस्तारण से फरियादियाें में खुशी

WhatsApp Channel Join Now
समाधान दिवस पर आयीं चार शिकायतों का तुरंत निस्तारण से फरियादियाें में खुशी


औरैया, 14 सितंबर (हि. स.)। समाधान दिवस पर नायब तहसीलदार रूचि मिश्रा ने क्षेत्रीय लोगों की समस्याएं सुनी और शनिवार को ही निस्तारण के लिए मौके पर राजस्व व पुलिस टीम के साथ भेजी।

सहार थाना क्षेत्र के राम कली पुत्री रामनाथ निवासी बहादुर पुर सहार ने श्रीपाल पुत्र रामनाथ के विरुद्ध भूमि विवाद एवं राम प्रसाद पुत्र मौजी लाल निवासी सौंथरा ने प्यारेलाल पुत्र लल्लू के विरुद्ध भूमि विवाद की शिकायत की गई। जिस पर नायब तहसीलदार बिधूना ने मौके पर लेखपाल व पुलिस टीम उप निरीक्षक शफीक अहमद मय पुलिस बल को निस्तारण के लिए भेज दिया। इसके साथ ही मांडवी पत्नी इंद्र रूप निवासी तिर्वागंज थाना तिर्वा जिला कन्नौज ने विनोद निवासी फतेहपुर के विरुद्ध भूमि विवाद की शिकायत पर लेखपाल सत्यवीर पाल को पुलिस उप निरीक्षक कुलदीप राजपूत मय पुलिस बल के मौके पर निस्तारण हेतु भेज दिया। राम सनेही पुत्र सुंदरलाल निवासी खुटेमदारी ने बुद्धालाल, विजय बहादुर, लाल बहादुर के विरुद्ध शिकायत की पर आपसी सहमति से लेखपाल को निस्तारण के लिए आदेश दिया। थानाध्यक्ष अजय कुमार के साथ उप निरीक्षक योगेंद्र सिंह ने शिकायतों को निस्तारण कराया। थाना समाधान दिवस पर सभी लेखपाल जिनमें सत्यवीर पाल, प्रमोद कुमार, प्रदीप सिंह, रोहित पाठक, महेन्द्र कुमार तथा क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story