टीबी रोग खोज अभियान : आबादी की स्क्रीनिंग में 2095 मिले लक्षण युक्त

टीबी रोग खोज अभियान : आबादी की स्क्रीनिंग में 2095 मिले लक्षण युक्त
WhatsApp Channel Join Now
टीबी रोग खोज अभियान : आबादी की स्क्रीनिंग में 2095 मिले लक्षण युक्त


औरैया, 07 दिसंबर (हि.स.)। राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत 23 नवंबर से पांच दिसंबर तक संचालित विशेष सक्रिय क्षय रोगी खोज अभियान औरैया की 20 प्रतिशत आबादी को कवर किया गया।

दस दिवसीय अभियान में टीम के द्वारा लक्ष्य के सापेक्ष करीब 2.97 लाख लोगों की स्क्रीनिंग की गई। इसमें 2095 व्यक्तियों में टीबी के संभावित लक्षण पाये गए, जिन्हें जांच के लिए भेजा गया। इसमें से 111 व्यक्ति पॉज़िटिव पाये गए। इन सभी मरीजों का तत्काल नोटिफिकेशन करते हुये उपचार शुरू किया गया।

जिला क्षयरोग अधिकारी डॉ संत कुमार ने गुरुवार को बताया कि जिला क्षय रोग इकाई के कर्मचारियों को निर्देश दिया गया है कि वह जल्द से जल्द सभी उपचाराधीन टीबी रोगियों की बैंक डिटेल को प्राप्त करे, जिससे उन्हें निक्षय पोषण योजना का लाभ मिल सके।

उन्होंने बताया कि क्षय रोग से संबंधित सभी प्रकार की जांच, दवाइयाँ सभी सरकारी चिकित्सालयों में निःशुल्क मौजूद हैं। साथ ही बताया की निजी चिकित्सालयों में भी जिन टीबी मरीजों का इलाज चल रहा है, उन टीबी मरीजों को भी 500 रुपये सरकार द्वारा प्रदान किया जाना है।

उप जिला क्षयरोग अधिकारी डॉ एपी सिंह का कहना है की अगर किसी को भी दो सप्ताह से अधिक की खांसी, भूख न लगना, वजन कम होना, सांस फूलना, बलगम में खून आना या पसीने के साथ रात में बुखार आने जैसे लक्षण हों तो वह टीबी जांच जरूर कराएं। अगर किसी को भी संभावित टीबी मरीज दिखे तो उसे जांच के लिए प्रेरित कर टीम का सहयोग कर सकते हैं। टीबी जांच के लिए बलगम का सैंपल किसी भी सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर दिया जा सकता है। अपने क्षेत्र की आशा कार्यकर्ता और एएनएम की मदद से टीबी जांच और इलाज की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं

गैल इंडिया लिमिटेड ने क्षय रोगियों को दी पोषण पोटली

जिला पीपीएम समन्वयक रविभान सिंह ने बताया कि जनपद में प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान व राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम (एनटीईपी) के अंतर्गत गुरुवार को गेल इंडिया (भारतीय गैस प्राधिकार लिमिटेड) द्वारा 45 क्षयरोगियों को पोषण पोटली भी प्रदान की गई। पोटली में चना, गुड़, मूंगफली, लाई, सत्तू व अरहर की दाल शामिल हैं। इस दौरान गैल इंडिया के प्रतिनिधियों ने क्षय रोगियों से उपचार व पोषण का हाल जाना। उन्होंने कहा कि नियमित दवा के सेवन के साथ ही प्रोटीन व विटामिन युक्त आहार क्षय रोगियों के लिए बेहद आवश्यक है। इसलिए सभी क्षय रोगी नियमित दवा सेवन के साथ-साथ पोषक आहार पर भी अवश्य ध्यान दें।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story