ब्रह्मकुमारी की बहनों ने निकाली शिव कलश यात्रा

ब्रह्मकुमारी की बहनों ने निकाली शिव कलश यात्रा
WhatsApp Channel Join Now
ब्रह्मकुमारी की बहनों ने निकाली शिव कलश यात्रा


औरैया, 19 नवम्बर (हि. स.)। दिबियापुर रोड पर स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय से धूमधाम से कलश शोभा यात्रा के साथ शिव बारात निकाली गई जो पूरे फफूंद कस्बे का भ्रमण करते हुए वापस पंडाल में गई।

नगर के दिबियापुर रोड पर स्थित श्री राधारमण उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी की तरफ से श्रीमद भागवत गीता पर आधारित ज्ञानयज्ञ की रविवार की सुबह ब्रह्माकुमारी की बहनों ने एकत्र हुईं। इसके बाद गाजे बाजे के साथ बहनों ने सिर पर कलश रखकर कलश शोभा यात्रा निकाली। शोभा यात्रा नगर के ख्याली दास तिराह, चमनगंज, गोविंदगंज बाबा का पुरवा होते हुए अछल्दा चौराहे पर पहुंची जहां पर फूल से व्यापारियों ने स्वागत किया जिसके वाद मोतीपुर, तहारपुर, ऊंचा टीला, कायस्थान, कटरामनेपुर होते हुए भागवत पंडाल पर समापन हुई।

शोभा यात्रा में शिव भगवान की झांकी सजाई गई थी। रास्ते में लोगों ने माला फूल से स्वागत किया। इस मौके पर राज योगशक्ति ब्रह्मकुमारी आरती दीदी ने बताया कि यह कार्यक्रम 19 नवम्बर से 25 नवम्बर तक चलेगा। जिसमे उन्होंने बताया कि आध्यात्मिक ज्ञान के बारे बताया जाएगा। जिसमे सभी नगर व क्षेत्र के लोगो से भरी से भारी संख्या में आने की अपील की है।

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील /बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story