काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समाराेह पर शहीदों की याद में लगाए पौधे

WhatsApp Channel Join Now
काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समाराेह पर शहीदों की याद में लगाए पौधे


औरैया, 09 अगस्त (हि.स.)। काकोरी ट्रेन एक्शन की शताब्दी पर शुक्रवार को जनपद के अधिकारियों ने बैटल ऑफ बीझलपुर के शहीदों को याद किया। अधिकारियों ने श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद शहीदों की याद में पौधारोपण किया।

बीहड़ पट्टी के बीझलपुर स्थित बैटल ऑफ बीझलपुर स्मारक पर शुक्रवार को सीडीओ रामसुमेर गौतम, बीडीओ करुणापति मिश्रा, पीडी सत्यम परमार, वन विभाग के राजकुमार, पवन यादव, थानाध्यक्ष विनोद कुमार व प्रधान श्याम सिंह ने पुष्प अर्पित किए। परिसर में शहीदों की याद में पौधारोपण किया। इसके बाद बैटल ऑफ बीझलपुर में शहीद हुए पांच सगे भाइयों की याद में मौजूद नीम के पेड़ पर कैंडल लगाकर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान ग्रामीण मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story