सावन के तीसरे सोमवार पर देवकली पर लगा भक्तों का तांता
औरैया, 05 अगस्त (हि. स.)। सावन के तीसरे सोमवार पर शहर से पांच किलोमीटर दूर स्थित बीहड़ में भोले बाबा के मंदिर देवकली पर सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली। यहां सावन भर भक्तों का ताता लगा रहता है, जिसके चलते जिला प्रशासन ने सुरक्षा की पुख्ता इंतजाम भी किए हैं। यही नहीं इस मंदिर की महत्ता है कि यहां पर जो भी भक्त अपनी मन्नत मांगने के लिए आते हैं उनकी हर मनोकामना पूरी होती है।
सुबह से ही भोले बाबा के मंदिरों पर भक्तों की भारी भीड़ दिखाई दी। सभी शिव मंदिरों पर सुबह से ही भक्त बेलपत्र एवं जल लेकर बाबा को प्रसन्न करने के लिए पहुंच रहे हैं। बीहड़ में स्थित देवकली मंदिर पर सुबह चार बजे से ही भक्तों की लाइन देखने को मिली। देवकली मंदिर का विशेष महत्व है कि यहां पर जो भी भक्त बाबा से अपनी मन्नत मांगते हैं उनकी मन्नत पूरी होती है।
जानकाराें का कहना है कि कन्नौज के राजा जय चंद्र ने अपनी बहन देवकला के लिए यहां पर रुकने के लिए स्थान बनाया था। उनकी पूजा अर्चना करने के लिए यहां पर भगवान भोले बाबा की स्थापना की थी। देवकला जब कन्नौज से इस ओर जाती थी तो यहां पर रुक कर भोले बाबा के दर्शन आदि करके अपने गंतव्य की ओर रवाना होती थी। तभी से इस मंदिर की महत्ता है। यहां पर जो भी भक्त अपनी मन्नत मांगने के लिए आते हैं उनकी हर मन्नत पूरी होती है। आसपास जनपदों एवं दूर दराज क्षेत्रों से भी बाबा के दर्शन करने के लिए यहा लोग आते हैं। सावन भर इस मंदिर में दर्शन करने का विशेष महत्व होता है। जिला प्रशासन द्वारा भक्तों की सुरक्षा एवं उनकी सुविधा के लिए सभी व्यवस्थाएं हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार / दीपक वरुण / डॉ. जितेन्द्र पाण्डेय / बृजनंदन यादव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।