सास-बहू व बेटा सम्मेलन में बताये गये सीमित परिवार के फायदे
औरैया, 31 जुलाई (हि.स.)। स्वास्थ्य उप केंद्र देवरपुर पर बुधवार को सास-बहू और बेटा सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान उन्हें सीमित परिवार की अहमियत बताई गई तथा नव दंपति को शगुन किट प्रदान की गई। साथ ही आयोजित विविध प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
भाग्यनगर ब्लॉक के गांव देवरपुर में स्थित स्वास्थ्य उप केंद्र पर आयोजित सम्मेलन में साल भर में चिह्नित नव दंपति को परिवार नियोजन की जानकारी दी गई। उन्हें ग्राम प्रधान पिंकू यादव ने शगुन किट दी गई। इस मौके पर 165 प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इसमें 70 बहुएं, 70 सास व 44 बेटे शामिल रहें। आशा कार्यकर्ता और एएनएम ने परिवार नियोजन के साधनों का उपयोग करने के लिए लोगों को जागरूक किया।
इस दौरान आशा कार्यकर्ता अपने क्षेत्र से आठ से दस परिवारों से सास, बेटा और बहू को लेकर पहुंची थीं। कार्यक्रम में कम्यूनिटी हेल्थ अफसर निकता सिंह, एएनएम यशवनी दुबे, आशा कमला देवी, निर्मला देवी, पूनम देवी, सुमन देवी, कुशमा देवी, ललिता देवी, राम लली, संगिनी, माधुरी देवी आदि उपस्थित रहीं।
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।