अंतरराष्ट्रीय योग दिवस एवं योग सप्ताह को लेकर प्रचार प्रसार कर जनमानस को योग से जुड़े : डीएम
औरैया, 14 जून (हि.स.)। जनपद में आगामी 21 जून को दशम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस एवं 15 से 20 जून तक योग सप्ताह मनाए जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारियों से डीएम ने कहा कि सभी अधिकारीगण आपसी सामंजस्य स्थापित करते हुए 15 से 20 जून तक मनाए जाने वाले योग सप्ताह एवं दशम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर अपनी सभी तैयारियां समय रहते पूर्ण कर लें।
जिलाधिकारी ने बताया कि इस वर्ष योग दिवस की थीम योग स्वयं और समाज के लिए है। 15 जून से 20 जून तक योग सप्ताह का आयोजन जनपद में व्यापक स्तर पर सुनिश्चित कराया जाएगा। इसको लेकर सप्ताह में स्कूल/कॉलेज/स्वयंसेवी संस्थाओं, योग संस्थाओं एवं जन सामान्य को काॅमन योग प्रोटोकॉल के अनुसार प्रतिदिन प्रातः योगाभ्यास कराया जाए। साथ ही संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि दशम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में सभी लोग काॅमन योग प्रोटोकॉल के अनुसार 45 मिनट तक योगाभ्यास जनपद के पंचायत स्तर, ब्लॉक मुख्यालय, तहसील मुख्यालय एवं जिला मुख्यालय पर विभिन्न पार्कों एवं सार्वजनिक स्थानों पर प्रशिक्षित योग प्रशिक्षकों की देखरेख में योगाभ्यास कराना सुनिश्चित कराए। साथ ही योग सप्ताह के दौरान योगाभ्यास करते हुए संवाद के माध्यम से जनमानस को योग से होने वाले लाभों के संबंध में परिचित कराया जाए।
दशम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम संयोजक क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ लोकेश कुमार सिंह ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस एवं योग सप्ताह को लेकर की गई तैयारियों के संबंध में विस्तार से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि 15 जून को प्रातः 6:00 बजे साईं उत्सव गार्डन में योग सप्ताह का शुभारंभ किया जायेगा। 21 जून को जनपद स्तरीय मुख्य कार्यक्रम नुमाइश पंडाल इटावा में आयोजित होगा।
उन्होंने बताया की 15 से 20 जून तक सभी लोग अपने आस पास पर्यटक स्थलों, अमृत सरोवर, पुरातन इमारतों के समक्ष योग प्रोटोकाल के तहत योग क्रियाएं करके स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करें और अन्य लोगों को भी योग करने के लिए प्रेरित करें।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील /मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।