योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को देना करें सुनिश्चित

WhatsApp Channel Join Now
योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को देना करें सुनिश्चित


- जनकल्याणकारी लाभ परक योजनाओं का लाभ पात्रों को चिन्हित कर दिलाया जाए

औरैया, 16 जुलाई (हि.स.)। राज्यसभा सांसद गीता शाक्य ने कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में आयोजित विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाई गई समस्याओं को सुना। उन्हाेंने समस्याओं काे लेकर संबंधितों को निर्देशित किया कि जनहितार्थ के कार्यों को सभी विभागीय अधिकारी स्वयं संज्ञान लेकर प्राथमिकता के साथ पारदर्शिता पूर्वक मानक व गुणवत्ता के अनुरूप समय से निस्तारित करें, ताकि आमजन को होने वाली परेशानियों से निजात मिल सके। उन्होंने कहा कि अवगत कराई गई समस्या के संबंध में की जाने वाली कार्यवाही प्रगति व निस्तारण से संबंधित जनप्रतिनिधि को भी अवगत कराये, जिससे वह समय पर आमजन को भी अवगत करा सके। उन्होंने कहा कि इसके लिए वार्ता या पत्राचार की आवश्यकता की जरूरत होती है तो नियमानुसार कराना सुनिश्चित करें, जिससे कार्य में विलंब न हो।

सांसद ने कहा कि यदि कोई कार्य एक से अधिक विभाग के माध्यम से किया जाना है तो उसमें आपसी समन्वय बनाकर टीम भावना से कार्य करते हुए पूर्ण कराये। इसमें किसी प्रकार की बहाने बाजी, शिथिलता दृष्टिगत होने पर संबंधित की जिम्मेदारी निर्धारित करते हुए कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि जनहित के कार्य न होने पर सरकार द्वारा संचालित योजनाएं सरकार की मंशानुरूप धरातल पर नहीं दिखती है जिसके कारण योजना का उद्देश्य पूर्ण नहीं होने के साथ-साथ आमजन में नाराजगी बढ़ती है।

बैठक में विधायक दिबियापुर प्रदीप यादव ने बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे बनने के समय भारी वाहनों से क्षतिग्रस्त हुए संपर्क मार्गों को सही कराने, विद्युत विभाग द्वारा गरीबों के कनेक्शन काटने जैसी समस्याओं से अवगत कराया। इस दाैरान नगर पंचायत अध्यक्ष राघव मिश्रा द्वारा जल भराव की समस्या से अवगत कराया गया। ब्लॉक प्रमुख अजीतमल रजनीश पांडेय ने रामपुर बिहारी का मजरा में काफी समय से खराब हुए ट्रांसफार्मर को बदलवाने की बात कहा। ब्लॉक प्रमुख अछल्दा शरद राणा ने बताया कि उपखंड कार्यालय विद्युत को 40 किलोमीटर रूपपुर से जोड़ दिया गया है जिसको अछल्दा एवं बिधूना से जोड़ा जाये।

जिलाधिकारी डाॅ० इन्द्र मणि त्रिपाठी ने आश्वस्त किया कि बैठक में आई समस्याओं को निस्तारण के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए प्राथमिकता के साथ गुणवत्तापूर्ण ढंग से शीघ्र पूर्ण कराया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि सभी संबंधित अधिकारी अपने कार्यों की जानकारी जनप्रतिनिधियों को सूची के माध्यम से उपलब्ध करायें ताकि समय-समय पर उनकी प्रगति भी देखी जा सके।

बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष कमल दोहरे, भाजपा जिला अध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता, पुलिस अधीक्षक चारू निगम, मुख्य विकास अधिकारी राम सुमेर गौतम, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर सुनील कुमार वर्मा सहित जनप्रतिनिधि व संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार / मोहित वर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story