डीएम-एसपी ने सुनी जनता की समस्याएं, आठ शिकायतें में छह निस्तारित, दो मामलाें में मुकदमा दर्ज

WhatsApp Channel Join Now
डीएम-एसपी ने सुनी जनता की समस्याएं, आठ शिकायतें में छह निस्तारित, दो मामलाें में मुकदमा दर्ज


औरैया, 10 अगस्त (हि.स.)। शासन के आदेश पर शनिवार को फफूंद थाना परिसर में डीएम व एसपी ने फरयादियों की समाधान दिवस में समस्याओं को सुना।इस दाैरान यहां आई आठ शिकायतों में छह का निस्तारण किया गया तथा दो शिकायतों पर मुकदमा दर्ज कराया गयाl

फफूंद थाना परिसर में आज समाधान दिवस का आयोजन किया गया। थाना दिवस में आये जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने फरयादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना। इस दाैरान आठ शिकायतें आई, जिनमें छह शिकायतों का मौका पर टीम भेज कर निस्तारण कराया गया। जबकि दो शिकायतों पर मुकदमा लिखने के आदेश किये गये।

जिन मामलाें में मुकदमा दर्ज किया गया, उनमें जमीनी विवाद की बात सामने आई है। इनमें गांव केशमपुर पसईपुर निवासी प्रेमा देवी ने प्रर्थना पत्र देकर बताया कि हमारा गांव में खेत है। खेत पर गांव निवासी बाबू राम पुत्र नाथू राम व नाथूराम की पत्नी प्रियंका कब्जा किये हुये हैं। जब हम खेत पर जाते हैं तो उक्त लोग मारपीट पर आमादा हो जाते हैं। डीएम व एसपी ने मुकदमा लिख कर कानूनी कार्यवाही का भरोसा दिया। इसी तरह पीपरपुर निवासी कृष्ण चन्द्र दीक्षित ने प्रर्थना पत्र देकर बताया कि हमने गांव के किनारे एक खेत खरीदा है। उस पर हम धान की रोपाई कर रहे थे। तभी गांव निवासी दबंग अभिषेक कुमार अपने साथ लड़के लेकर आये और गाली गलौज करते हुये रोपाई का काम रुकवा दिया। जिस पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई के आदेश दिए गए।

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार / मोहित वर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story