सड़क दुर्घटना में महिला की मौत, जाम लगाए परिजन अधिकारियों के समझाने पर हटे
औरैया, 11 अप्रैल (हि.स.)। जनपद के अजीतमल क्षेत्र में सड़क पार कर रही महिला को वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना से गुस्साएं परिजनों ने महिला का शव सड़क पर रखकर जाम लगाने का प्रयास किया। मौके पर पहुंचे अधिकारियों के समझाने और सरकारी सहायता दिलाने की बात पर परिजन और ग्रामीण माने। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजते हुए कार्रवाई की।
लालपुर गांव निवासी विनोद कुमार मजदूरी करता है। घर में ही पान मसाला की गुमटी रखकर परिवार का भरण पोषण करता है। बड़ा बेटा प्रद्युम्न भट्ठे पर ईंट पथाई का काम करता है और छोटा पुत्र हिमांशु बाहर रहकर प्राईवेट काम कर रोजी रोटी चलाता है। विनोद की पत्नी श्रीदेवी (42) गुरुवार को गांव के पास सड़क के दूसरी ओर स्थित आटा चक्की पर जा रही थी। जैसे ही वह सड़क पार कर रही थी तभी इटावा से औरैया की ओर जा रहे किसी वाहन की चपेट में आकर घायल हो गई। घटना देख पास ही ढाबे पर बैठे गांव के लोग दौड़कर मौके पर पहुंची और घायल हालत में महिला को निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने मृत महिला का शव हाईवे पर रखकर जाम लगाने की कोशिश की। इस सूचना पर उपजिलाधिकारी राम अवतार, तहसीलदार अशोक अहिरवार, सीओ राममोहन शर्मा, कोतवाल राजकुमार सिंह सहित पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। प्रशासनिक अधिकारियों ने परिजनों और ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत कराया और जाम न लगाने की बात कही। उन्होंने दुर्घटना में मौत होने पर मिलने वाली हर मदद सरकारी सहायता दिलाए जाने का आश्वासन दिया।
कोतवाल राजकुमार सिंह ने बताया कि सड़क दुर्घटना में महिला की मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील /मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।