ऑटो की आमने सामने टक़्कर में पांच घायल

WhatsApp Channel Join Now
ऑटो की आमने सामने टक़्कर में पांच घायल


औरैया, 22 मार्च (हि.स.)। फफूँद दिबियापुर रोड पर शुक्रवार को दो ऑटो में आमने सामने टक़्कर हो गई। इस हादसे में पांच लोग गंभीर रुप से घायल हो गई। राहगीरों की सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा।

फफूंद से दिबियापुर की ओर एक ऑटो जा रहा था। इसी तरह दिबियापुर से फफूँद की तरफ दूसरा ऑटो सवारी लेकर आ रहा था। दोनों ऑटो की भारतीय विद्यालय के पास आमने सामने टक़्कर हो गई और एक ऑटो रोड पर पलट गया। इस हादसे में दिबियापुर से फफूँद की ओर जा रहे ऑटो सवार महेंद्र सिंह पुत्र अरविन्द कुमार निवासी झींझक कानपुर देहात, सुमित कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी रूरा कानपुर देहात, हाल निवास दिबियापुर, शैलेन्द्र निवासी झींझक व फफूँद से दिबियापुर जाने के लिए ऑटो में बैठे मुकेश पुत्र रामजी निवासी मुहल्ला बाबा का पूर्वां फफूँद, सीटू पुत्र महेश निवासी याक़ूबपुर गंभीर रूप से घायल हो गए।दुर्घटना होते ही घटना स्थल पर चीख पुकार मच गई। घटना स्थल पर राहगीरों की भीड़ लग गई। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस से घायलों को सीएचसी दिबियापुर भेजा। दोनों क्षतिग्रस्त ऑटो को पुलिस थाने लेकर गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील /मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story