छोटी नहर में डूबने से पांच वर्षीय बालक की मौत
औरैया, 02 अगस्त (हि. स.)। शहवाजपुर के समीप खेत से वापस लौटते वक्त अचानक पैर फिसलने से बालक पानी में डूब गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जिले सहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत शहवाजपुर निवासी कार्तिक पुत्र राजेश कुमार दोहरे ( पांच वर्ष) अपने पिता के साथ खेत से वापस आ रहा था। तभी पिता से दूर होकर छोटी नहर की पाइप पर उसका पांव फिसल गया। जिससे वह छोटी नहर में डूबने लगा, पिता ने जब मुड़कर पीछे देखा तो वह डूब रहा था। पिता ने काफी प्रयास किया लेकिन तेज बहाव के कारण बच्चे को नहीं बचा सका।
इस बीच आसपास खेतों में काम कर रहे लोगों के सहयोग से कार्तिक काे बाहर निकाला गया। उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सहार ले आया गया, जहां डॉक्टराें ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष अजय कुमार ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। कार्तिक अपने पिता का इकलौता बेटा था, उससे बड़ी एक बहन है।
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार / शरद चंद्र बाजपेयी / Siyaram Pandey
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।