राम मंदिर निर्माण में लगे 8 करोड़ हिंदुओं के सवा रुपए : प्रवीण तोगड़िया

WhatsApp Channel Join Now
राम मंदिर निर्माण में लगे 8 करोड़ हिंदुओं के सवा रुपए : प्रवीण तोगड़िया


औरैया, 30 जनवरी (हि. स.)। राष्ट्रीय विश्व हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल के संस्थापक अध्यक्ष का औरैया पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। संस्थापक अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया राम भक्तों का धन्यवाद करने के लिए प्रत्येक जिले में पहुंच रहे हैं। जिसके तहत मंगलवार को वह औरैया पहुंचे जहां से फिरोजाबाद के लिए रवाना हो गए।

पत्रकारों से वार्ता करते हुए विश्व हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल के संस्थापक अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि राम मंदिर का भव्य निर्माण हो चुका है और उसमें भगवान राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा भी की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि मंदिर निर्माण में 8 करोड़ हिंदुओं का सब रुपया लिया गया था। कहा कि 32 वर्षों तक 60000 घनफिट पत्थर तैयार किए गए जो मंदिर निर्माण में लगे हैं। कहा इसमें व्यापारी के करोड़ों रुपयों का कोई भी महत्व नहीं है। उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में कोई भी हिंदू अकेला नहीं है। संगठन द्वारा हिंदू हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है। कहा कि यह नंबर 24 घंटे सेवा में रहता है। जिस पर फोन करने के बाद तत्काल प्रभाव से उसकी रक्षा एवं समस्या को दूर करने के लिए संगठन के पदाधिकारी पहुंच जाते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील /बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story