पंचनद के पावन जल से होगा अयोध्या में श्रीराम लला का जलाभिषेक
- रथ पर सवार श्रीराम दरबार व पंचनद के जल से युक्त अमृत कलश का नगर भ्रमण 29 को
- अमृत कलश लेकर श्री रामलला के भक्तों का जत्था 30 को अयोध्या रवाना होगा
औरैया, 26 दिसम्बर (हि.स.)। विचित्र पहल सेवा समिति की आवश्यक बैठक मंगलवार को क्रॉनिक एकेडमी में की गई। बैठक में प्रमुख रूप से दुनिया के अद्भुत पवित्र स्थल पांच नदियों के संगम पंचनद के पावन जल से अयोध्या में विराजमान श्री रामलला का जलाभिषेक कराने हेतु विधिवत विचार विमर्श किया गया।
समिति के संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि इस बाबत श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट, अयोध्या के प्रभारी प्रकाश कुमार गुप्ता से अनुमति मिल गई है। कार्यक्रम के अंतर्गत अमृत कलश में पावन जल लेने के लिए रामलला के भक्तों का जत्था 29 दिसम्बर को प्रातः 7 बजे पंचनद धाम रवाना होगा। उसके उपरांत अमृत कलश श्रद्धालुओं हेतु पूजन दर्शन के लिए फूलमती मंदिर में स्थापित किया जाएगा। 29 दिसम्बर शुक्रवार को शाम 4 बजे फूलमती मंदिर से रथ पर सवार श्रीराम दरबार की मनोहारी झांकी व अमृत कलश का राम भक्तों व श्रद्धालुओं के पूजन दर्शन हेतु गाजे-बाजे के साथ नगर भ्रमण हेतु शोभा यात्रा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जबकि प्रभु श्रीराम के जलाभिषेक हेतु पंचनद के जल से युक्त अमृत कलश 30 दिसम्बर शनिवार को लेकर श्री रामलला के भक्तों का जत्था पावन धाम अयोध्या नगरी के लिए रवाना होगा।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील /पदुम नारायण
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।