पंचनद संगम स्नान घाट के इंतजाम नाकाफी , जिलाधिकारी ने जताया असंतोष
- यमुना तट तक 24 घंटे में रास्ता ठीक करने के अधिनस्थों को निर्देश
औरैया, 25 नवम्बर (हि.स.)। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने कार्तिक पूर्णिमा पर पंचनद संगम में होने वाले स्नान के घाट का स्थलीय निरीक्षण कर अब तक किए गए इंतजामों को नाकाफी बताया। उन्हाेंने सम्पूर्ण व्यवस्थाओं को 24 घंटे दुरुस्त करने के लिए अधीनस्थों को निर्देश दिए।
जिलाधिकारी जालौन राजेश कुमार पांडे एवं पुलिस अधीक्षक जालौन डॉ ईराज राजा ने 26 नवंबर से प्रारंभ होने वाले कार्तिक पूर्णिमा के पंचनद महोत्सव एवं पंचनद संगम स्नान पर्व प्रारम्भ होने से पूर्व कंजौसा पहुंचे। उन्होंने पंचनद संगम के स्नान घाट का स्थलीय निरीक्षण किया। वहां नदी के पानी के उतर जाने से किनारे पर छोड़े गए बड़े-बड़े प्राकृतिक खतरनाक दिखने वाले पत्थरों से श्रद्धालुओं, स्नानार्थियों के गिरकर चुटिहाल होने की संभावना व्यक्त करते हुए अब तक किए गए इंतजामों को अपर्याप्त ठहराया।
जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित उपजिलाधिकारी माधौगढ़ एवं खंड विकास अधिकारी रामपुरा तथा स्थानीय ग्राम प्रधान को निर्देशित किया कि 24 घंटे में स्नान घाट तक जाने वाले रास्ते पर एवं स्नान घाट को रेत से डलवा कर दुरुस्त एवं समतल करवाया जाए। इस संदर्भ में लोक निर्माण विभाग के अभियंता को भी निर्देशित किया कि रेत में बिछाई जाने वाली लोहे की प्लेटों को पंचनद तट पर बिछवा कर रास्ता दुरुस्त किया जाए। मौके पर उपस्थित मुख्य चिकित्साधिकारी एनडी शर्मा को निर्देशित किया गया कि दौरान मेला जीवन रक्षक दबाव से युक्त दो एंबुलेंस की तैनाती रहेगी एवं खाद्य निरीक्षक मेला में बिकने वाली मिठाइयां की गुणवत्ता पर रखने हेतु सैंपलिंग करें, ताकि मिष्ठान आदि खाद्य पदार्थों के विक्रेता लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ ना कर सके।
एडीएम नमामि गंगे विशाल यादव को निर्देशित किया गया कि नगर पंचायत एवं नगर पालिका में उपलब्ध मोबाइल टॉयलेट एवं सुरक्षा ग्राही कर्मचारी की व्यवस्था की जाए। इस दौरान विद्युत निर्बाध गति से प्रवाहित रहे इसके पुख्ता इंतजाम हो। जिलाधिकारी ने कहा कि पंचनद क्षेत्र में स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के पैर में कंकड़ कांटा न चुभे यह हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है।
पुलिस अधीक्षक जालौन डॉक्टर इराज राजा ने पुलिस पॉइंट एवं बैरियर पॉइंट की समीक्षा कर मंदिर व स्नान घाट एवं मेला आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने मेला मंदिर प्रबंधन कमेटी से मेला ग्राउंड में सीसीटीवी कैमरा लगाकर निगरानी का इंतजाम करने को कहा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी भीम जी उपाध्याय, अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी, एडीएम नमामि गंगे विशाल यादव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी एनडी शर्मा, उप जिलाधिकारी माधौगढ़ शशि भूषण सिंह, क्षेत्राधिकार माधौगढ़ शैलेंद्र कुमार बाजपेई, खंड विकास अधिकारी रामपुरा ओमप्रकाश द्विवेदी, एसएचओ रामपुरा भीमसेन पोनिया सहित अनेक अधिकारी कर्मचारी एवं बाबा साहब मंदिर प्रबंध समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील /मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।