बारिश की बूंदाबांदी गेहूं की फसल के लिए फायदेमंद

बारिश की बूंदाबांदी गेहूं की फसल के लिए फायदेमंद
WhatsApp Channel Join Now
बारिश की बूंदाबांदी गेहूं की फसल के लिए फायदेमंद


- सरसों, आलू के लिए मौसम में परिवर्तन है नुकसानदायक

औरैया, 09 जनवरी (हि.स.)। अचानक से मौसम का मिजाज बदला है। मंगलवार तड़के सुबह से जनपद के कई क्षेत्र में बूंदाबांदी के बाद दिन में बादल मंडराते रहे। इससे जहां मौसम में ठंडक रही, वही किसान चिंतित नजर आए। इस बदले मौसम में कृषि विशेषज्ञों का मानना है कि गेहूं की फसल के लिये यह मौसम लाभदायक है। सरसों, आलू में नुकसान हो सकता है।

बदले मौसम को लेकर किसानों के एक तबके का मानना है कि गेहूं की पैदावार के लिए ठंडी के साथ कोहरा व बारिश की आवश्यकता होती है। इससे अच्छी पैदावार होती है। कृषि विज्ञान के प्रभारी डॉ अनंत कुमार का कहना है यदि बारिश की स्थिति निरंतर बनी रहेगी तो सरसों और आलू की फसल के लिए नुकसानदायक साबित होगा।

उन्होंने बताया कि बारिश की बूंदे इन फसलों पर जैसे ही पड़ती हैं तो उनके फूल गिर जाते हैं इससे पैदावार कम हो जाती है।

किसान अशोक सिंह ने बताया कि हल्की बारिश गेहूं के लिए खाद का काम करेगी। इससे फसल की बढ़त तेजी से होगी और पैदावारी बढ़ेगी। वही सरसों के लिए जहर के समान है। किसान किशन सिंह ने बताया कि बारिश से जो नुकसान होगा उसे विशेष कर दलहनी व तिलहनी फसलों में देखा जा सकता है।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील /मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story