राम जैसी संतान पाने के लिए माता-पिता को भी बनना होगा दशरथ, कौशाल्या: राजीव कृष्ण महाराज
औरैया, 22 अक्टूबर (हि.स.)। भगवान राम जैसी दिव्य गुणी संस्कारित संतान की इच्छा रखने वाले माता-पिता स्वयं को राजा दशरथ, कौशिल्या, सुमित्रा जैसे गुणों को जीवन में धारण करें। तब उनकी कामना जरूर पूरी होगी। यह बातें रविवार को कथावाचक राजीव कृष्ण महाराज ने कही है।
कथावाचक गांव मिश्रीपुर में पांचवें दिन भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव की कथा सुनाई। कथा के दौरान कथावाचक द्वारा प्रस्तुत नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की भजन पर भक्त झूमने को मजबूर हो गए। महिलाओं व पुरुषों ने नृत्य करके भगवान के जन्म के साथ बधाई गीत गाए।
इस दौरान कथावाचक ने कहा कि जब-जब पृथ्वी पर अत्याचार बढ़ता है। अधर्म का बोलबाला होता है तब-तब प्रभु को मानव शरीर में पृथ्वी पर अवतार लेना पड़ता है। जब पृथ्वी पर कंस का अत्याचार बढ़ा था तो भगवान श्रीकृष्ण के अवतार में आये थे। इस दौरान ग्रामीणों ने गांव में गमा देवी के मन्दिर का जीर्णोद्धार करवाकर माता गमा देवी की स्थापना की ।
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील/दीपक/सियाराम

