नालियां चोक होने से सड़क पर बह रहा गंदा पानी
औरैया, 04 अगस्त (हि. स.)। जिले के सहार ब्लॉक के नौगवाँ ग्राम पंचायत के मजरा पुरवा महिपाल में पिछले कई दिनों से नाली चोक होने से गली और सड़क पर गंदा पानी भरा हुआ है। कई बार शिकायत देने पर भी कोई समाधान नहीं होने से लोगों में आक्रोश पनप रहा है।
रेलवे स्टेशन रोड पर पुरवा महिपाल में नाली चोक होने से काफी समय से नालियों से निकलने वाला गंदा पानी सड़कों पर भर रहा है। जिसके कारण स्थानीय लोगों के साथ-साथ राहगीरों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
मोहल्ला निवासी विजय कुमार, दीपू कुमार, आशीष यादव, रिंकू राठौर ने बताया कि कई बार ग्राम प्रधान और ब्लॉक के अधिकारियो से मामले की शिकायत की जा चुकी है। उसके बाद भी नालियों की सफाई नहीं कराई जा रही है। जिसके चलते लोगों में पालका के खिलाफ तीखा आक्रोश व्याप्त है। लोगों ने ब्लॉक कर्मियों से जल्द से जल्द समस्या का समाधान कराने की मांग की है। समाधान नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी। ग्राम प्रधान सर्वेश कुमार ने बताया जल्द चोक नालियों को साफ किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार / बृजनंदन यादव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।