नदी में स्नान करने गये चार बालकों में दो डूबे, एक की मौत

WhatsApp Channel Join Now
नदी में स्नान करने गये चार बालकों में दो डूबे, एक की मौत


औरैया, 21 जुलाई (हि.स.)। जिले के सहायल थाना क्षेत्र के रामगढ़ कस्बा क्षेत्र में पुर्वा गांव के चार बालक रविवार की सुबह 10 बजे नदी में स्नान करने गये थे। स्नान करते समय दो बालक डूब गये। साथी बालकों ने ग्रामीणों को मामले की जानकारी दी। ग्रामीणों ने दोनाें बालकों को नदी में तलाश कर बाहर निकाला और निजी वाहन से सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डाक्टरों ने एक काे बालक को मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरे बालक का इलाज चल रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुर्वा माधौ सिंह गांव में रहने वाले चार बालक शिव (10) पुत्र रनवीर सिंह तोमर, बेटू (10) पुत्र हरसेन्द्र सिंह, राघव पुत्र रज्जन सिंह व नैतिक पुत्र योगेश सिंह गांव के पास बहने वाली अरिंद नदी में स्नान करने के लिए आज सुबह गये थे। नदी में नहाते समय शिव व बेटू डूब गए। इस दाैरान बाकी दाेनाें साथियाें ने चीख पुकार मचाते हुए ग्रामीणाें काे बुलाया। उन्हाेंने मामले से अवगत कराते हुए नदी में डूबे शिव व बेटू की तलाश शुरू कराई। कुछ ही देर में दाेनाें बालकाें काे नदी से खाेज निकाला गया। दाेनाें काे पास के चिचाैली अस्पताल लेकर परिजन व ग्रामीण पहुंचे। जहां चिकित्सकाें ने शिव काे मृत घोषित कर दिया।

बालक की मौत पर गांव में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मतृक बालक दो बहनों में अकेला था। वहीं दूसरे बालक बेटू काे बेहाेशी की हालत में अस्पताल में इलाज जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार / डॉ. जितेन्‍द्र पाण्डेय / मोहित वर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story