वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मानस सम्मेलन का हुआ शुभारम्भ

वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मानस सम्मेलन का हुआ शुभारम्भ
WhatsApp Channel Join Now
वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मानस सम्मेलन का हुआ शुभारम्भ


औरैया, 20 नवम्बर (हि. स.)। सोमवार को बाबरपुर कस्बे की सब्जी मंडी परिसर स्थिति 25 वें मानस सम्मेलन का शुभारंभ धार्मिक अनुष्ठान एवं मंत्रोचारण के साथ शुरू हुआ। कार्यक्रम के शुभारंभ में मानस सम्मेलन समिति के अध्यक्ष डॉ उमेश दीक्षित सहित राम दर्शन कठेरिया, रामअवतार गुप्ता लाल जी पोरवाल, संजीव पोरवाल, जयवीर सिंह राजपूत, मुन्ना सिंह चौहान आदि ने मानस ग्रंथ व भगवान के विग्रह पर पूजा अर्चन की एवं दूर दराज से पधारे मानस वक्ता राजेश बुधौलिया, सीता शरण महाराज, रमेश रामायणी, आदि का माल्यार्पण कर स्वागत किया।

मानस प्रवचन की शुरुआत संत सीताशरण महाराज ने मानस की चौपाई राम कथा सुंदर करतारी, संशय विहंग उड़ावन हारी से की तत्पश्चात राजेश बुधौलिया, रमेश रामायनी, ने अपने अपने ढग से बालकाण्ड की चौपाइयों पर व्याख्या कर समाज को मानस से जोड़कर दिशा देने का प्रयास किया।

आयोजकों ने बताया मानस सम्मेलन समारोह 25 नवम्बर तक सुबह व शाम दो पालियों में होगा जिसमें मानस मनीषी हिस्सा लेंगे कार्यक्रम की व्यवस्था मे राजीव पोरवाल ,सतीश चौहान ,विनीत सविता , सुनील कुमार, नीरू पाण्डेय, होरी लाल पोरवाल ,अनिल कुमार, रवि गुप्ता , प्रदीप यादव ,मनोज पोरवाल , चरन सिंह कुशवाहा आदि का विशेष सहयोग रहा ।

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील /बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story