भीषण गर्मी में बेटे संग बाजार आई महिला गश खाकर हुई बेहोश, चिकित्सकों ने मृत घोषित किया

भीषण गर्मी में बेटे संग बाजार आई महिला गश खाकर हुई बेहोश, चिकित्सकों ने मृत घोषित किया
WhatsApp Channel Join Now
भीषण गर्मी में बेटे संग बाजार आई महिला गश खाकर हुई बेहोश, चिकित्सकों ने मृत घोषित किया












औरैया, 28 मई (हि.स.)। ऐरवाकटरा कस्बा अंतर्गत सर्राफा बाजार में कपड़े की दुकान पर बैठी साड़ी देख रही महिला आकस्मिक अचेत होकर गिर गई। बेहोशी की हालत में महिला को परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे जहाँ मौके पर मौजूद चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।

गाँव नगला हरीराम निवासी लगभग 55 वर्षीय अमरवती पत्नी हरीमोहन पाल अपने पुत्र प्रांशु के साथ मंगलवार को ऐरवा कटरा बाजार आयी थी। बेटे प्रांशु ने बताया कि शाम करीब चार बजे अपने घर से माँ को लेकर आया था। पहले सर्राफा बाजार स्तिथ सीताराम श्रीप्रकाश ज्वैलर्स पर गया, उसके बाद सर्राफा बाजार स्तिथ पाल क्लॉथ स्टोर पर जाकर कपड़े की खरीददारी करने लगा। इस दौरान अचानक माँ अमरवती अचेत होकर गिर गयी, जिन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गया। सीएचसी में मौजूद चिकित्सक डॉ कुशवीर ने बताया कि उनकी मौत हो गई।

मृतक अमरवती पत्नी हरीमोहन पाल के तीन पुत्र रजनेश, प्रांशु, अंशू एवं दो पुत्रियां रंजना एवं अर्चना हैं। पति हरीमोहन किसान है।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील /मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story