खेत पर जा रहा युवक को करंट लगने से मौत

WhatsApp Channel Join Now
खेत पर जा रहा युवक को करंट लगने से मौत


औरैया, 18 जुलाई (हि. स.)। कुदरकोट के गांव गोपियापुर निवासी रमेश चंद का पुत्र अवधेश कुमार(43) गुरुवार को अपने खेतों पर धान की रोपाई करने के लिए जा रहा था। रास्ते मे घर से कुछ दूरी पर विद्युत पोल के पास लगे स्टे वायर ने अवधेश को अपनी चपेट में ले लिया। अवधेश कुछ समझ पाता, उससे पहले ही करंट से वह जमीन पर गिर पड़ा। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहां से निकल रहे लोगों ने जब यह देखा तो अवधेश के घर वालों को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने गांव के लोगों की मददम से शव को उठाया। अवधेश की मौत की सूचना पर गांव के भीड़ जमा हो गई। सूचना पुलिस को दी गई। घटनास्थल पहुंचकर पुलिस ने मामले की जांच की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार / दिलीप शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story