इलेक्ट्रिक चाक से कुम्हार का काम होगा आसान

WhatsApp Channel Join Now
इलेक्ट्रिक चाक से कुम्हार का काम होगा आसान


औरैया, 27 फ़रवरी (हि.स.)। जिले के दिबियापुर नगर पंचायत कार्यालय में गुरुवार को खादी ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा आयोजित कार्यक्रम में माटी कला बोर्ड की ओर से संचालित योजना के अंतर्गत दो दर्जन से अधिक चयनित लाभार्थियों को इलेक्ट्रिक चाक वितरित किए गए।

नगर पंचायत अध्यक्ष राघव मिश्रा व जिला पंचायत सदस्य वासुदेव प्रजापति ने जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी बाल गोविंद तिवारी, सभासद राहुल दीक्षित, सभासद राहुल दीक्षित, सहदेव प्रजापति की मौजूदगी में जिले के विभिन्न ब्लॉकों से चयनित 25 प्रजापति कुम्हार समाज के लोगों को इलेक्ट्रॉनिक चाक, टूल किट का वितरण किया। सभी चयनित अभ्यर्थियों को पूर्व में उनकी कार्य दक्षता बढ़ाने के लिए विभाग की ओर से प्रशिक्षण भी दिलाया गया था। नगर पंचायत अध्यक्ष राघव मिश्रा ने कहा कि प्रजापति समाज के साथ विभिन्न वर्गों के लिए सरकार ने पहली बार उनकी पहचान, सम्मान, उत्थान सुनिश्चित करने के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं। इलेक्ट्रिक चाक पाने वाले अभ्यर्थियों का कहना था कि इससे उनका काम काफी आसान हो जाएगा। पहले की तरह अत्यधिक श्रम भी नहीं लगेगा। वे माटी कला से जुड़े ज्यादा उत्पादन कर सकेंगे। कार्यक्रम में जिले के सभी सात विकास खंडों से कुल 14 प्रधानों को सरकारी योजनाओं में उत्कृष्ट भागीदारी के लिए सम्मानित भी किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार

Share this story