रेलवे द्वारा कीमती भूमि कब्जा लेने से किसानों में उबाल
- अधिकारियों से समाधान की लगा चुके गुहार
औरैया, 09 मार्च (हि.स.)। कंचौसी रेलवे स्टेशन के पश्चिमी किनारे पर बन रहे रेलवे बिजलीघर में सरकारी जमीन के साथ किनारे पड़ी नौगवां गांव के किसान ज्ञान प्रकाश, राजू पोरवाल सुनील आदि आधा दर्जन किसानों की लगभग दो सौ मीटर कीमती भूमि रेलवे इन्जीनियरों व ठेकेदार ने मिलकर जेसीबी मशीन चलाकर जबरदस्ती मिलाकर सीमेंट-सरिया डालकर कंक्रीट की मोटी दीवार बना ली है। जिसको बराबर किसानों द्वारा कब्जा करने से रोका जा रहा था और मौके पर तहसील अधिकारियों के आदेश पर लेखपाल ने पैमाइश कर किसानों की जमीन छोड़ने को कहा था। लेकिन रेल अधिकारियों ने एक न सुनी उल्टे किसानों को फंसाने की धमकी देते रहे।
परेशान किसान दो बार जिलाधिकारी नेहा प्रकाश को पत्र देकर समस्या समाधान की मांग कर चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई हल न होने से विरोध करने के मूड में दिखाई दे रहे हैं। जिन्होंने शुक्रवार को मौके पर रेल अधिकारियों को बुलाने की मांग की लेकिन कोई अधिकारी नहीं पहुंचा। रेलवे इन्जीनियर टी.पी. तिवारी का कहना है कि निर्माणाधीन भूमि रेलवे की है, यदि किसानों की है तो प्रतिकर दिया जायेगा। लेकिन किसानों को अभी तक कोई नोटिस नहीं मिला है।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील /मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।