भोर से लगती कतार,नहीं मिलती खाद
- खाद की रैक आते ही मचती मारामारी, पुलिस की लेनी पड़ती है मदद
औरैया, 24 नवम्बर (हि.स.)। जनपद के किसानों को मांग के अनुसार खाद नहीं मिल रही है। जिनसे उनको एक-एक बोरी खाद के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। जहां खाद मिलने की सूचना मिलती है वहां किसान भोर से कतार लगना शुरू कर देते हैं। अछल्दा के सहकारी संघ वैशाली में शुक्रवार भोर से लाइन में लगे कुछ किसानों को दोपहर तक खाद नहीं मिली, इस पर हंगामा किया। संघ के प्रभारी ने पुलिस बुलाई जिसके बाद कुछ किसानों को ही खाद मिल सकी।
अछल्दा क्षेत्र के सहकारी संघ वैशाली पर आज सुबह करीब चार बजे से सैकड़ाें किसान खाद लेने के लिए पहुंचे। किसान राम सिंह, विजय कुमार, महताब ने बताया कि सरकारी खाद के लिए कुछ दिन पहले भी आये थे तब भी खाद नहीं मिली थी।
संघ के प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि जिन लोगों के अंगूठे लग गए थे उन्हें खाद वितरण कर दी गयी है। खाद निल होने की वजह से अतिरिक्त अंगूठे नहीं लगाए गए। जब खाद आएगी तब अंगूठे लगाकर खाद वितरण की जाएगी। शुक्रवार तड़के यहां पहुंचे लेकिन भीड़ की वजह से दोपहर तक इंतजार करने के बाद भी नंबर नहीं आया। जिन किसानों के आधार कार्ड पहले जमा करा कर अंगूठा लगाया था संघ द्वारा उन्हें खाद दी जा रही है जबकि उनका अंगूठा नहीं लगाया जा रहा है। प्रभारी संतोष ने पुलिस को सूचना देकर पुलिस से मदद मांगी तब जाकर खाद वितरण शुरू कराया।
बता दें कि रबी सीजन में डीएपी किल्लत से किसान परेशान है क्षेत्र में डीएपी के लेकर किसान भोर से ही सहकारी समितियां पर एकत्रित हो रहे हैं।घण्टो लाइन में लगने के बाद भी उन्हें डीएपी नहीं मिल पा रही है पुरुष किसानों के साथ-साथ महिला किसान भी डीएपी के लिए सहकारी समिति पर जुट रही है।
डीएपी खाद न मिलने से खाली हाथ लौटे किसान
अछल्दा सहकारी संघ के पर 19 नवम्बर को 300 बोरी खाद आयी थी, जो उसी दिन खत्म हो गयी थी। खाद न मिल पाने से किसान परेशान हैं। संघ के प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि 19 नवंबर को खाद आयी थी जो वितरण कर दी गई थी, उसके बाद से खाद नहीं आई है। खाद आने पर वितरण की जाएगी।
इस मामले में एआर कॉपरेटिव विजय प्रकाश ने बताया कि जिन संघों पर खाद नहीं पहुंची है उनमें शनिवार तक रैक लगाकर खाद पहुंच जायेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील /मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।