स्वच्छता एवं स्वच्छ भारत मिशन मैनेजमेंट की बैठक में इज्जत घर निर्माण सत्यापन की मांगी आख्या

WhatsApp Channel Join Now
स्वच्छता एवं स्वच्छ भारत मिशन मैनेजमेंट की बैठक में इज्जत घर निर्माण सत्यापन की मांगी आख्या


औरैया, 29 जुलाई (हि.स.)। जिलाधिकारी डॉ इंद्रमणि त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में आयोजित जिला स्वच्छता समिति, जिला स्वच्छ भारत मिशन मैनेजमेंट समिति की बैठक में व्यक्तिगत शौचालयों इज्जत घर के निर्माण प्रथम किस्त व द्वितीय किस्त के आवंटन की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए। दाे अगस्त 2024 तक सभी संबंधित एडीओ पंचायत प्राप्त आवेदनों का सत्यापन कर प्रत्येक दशा में आख्या उपलब्ध कराएं जिससे पात्र को किस्त जारी की जा सके और कार्य प्रारंभ हो सके।

उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि कार्य के लिए मनरेगा के पंजीकृत मजदूरों को लगाया जाए तथा सामग्री आपूर्ति के लिए ग्रामवार पात्रों की आपूर्ति समिति बनाकर निर्माण सामग्री आपूर्ति कराये जिससे कार्य तेजी से एकरूपता के साथ हो सके। उन्होंने कहा कि इस कार्य में जिसके द्वारा शिथिलता लापरवाही बरती जाएगी उसके विरुद्ध कठोर कार्यवाही सुनिश्चित होगी। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी कामिनी गौतम को निर्देश दिए कि वह प्रथम किस्त एवं द्वितीय किस्त प्रेषण किए जाने के लिए स्वयं भी समीक्षा करें जिससे अग्रिम किस्त समय से निर्गत की जा सके। उन्होंने सभी संबंधितों से कहा कि वह डिजिटल डायरी भी बनाएं। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए कि खंड विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों को मॉडल ग्रामों के निरीक्षण हेतु नामित किया जाए जिससे वह मॉडल ग्रामों के मानकों का सत्यापन करते हुए आख्या उपलब्ध कराये।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी राम सुमेर गौतम, बरिष्ठ कोषाधिकारी प्रदीप कुमार, जिला विकास अधिकारी करुणा पति मिश्र, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजीव कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी वीरेंद्र कुमार, समस्त एडीओ पंचायत सहित ग्राम पंचायत सचिव व ग्राम प्रधान आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story