शिक्षक व कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर किया यूपीएस का विरोध

WhatsApp Channel Join Now
शिक्षक व कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर किया यूपीएस का विरोध


औरैया, 02 सितंबर (हि.स.)। अटेवा संगठन द्वारा राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर दाे सितंबर से छह सितंबर तक एनपीएस (राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली) और यूपीएस के विरोध में जिले में भी शिक्षक व अन्य कर्मचारियों ने काला फीता बांधकर इन व्यवस्थाओं का सांकेतिक विरोध किया।

इसी कड़ी में आदर्श इंटर कॉलेज अछल्दा जिला पंचायत इंटर कॉलेज उमरेंन, महाविद्यालय विवेकानंद ग्रामोद्योग दिबियापुर, कुंवर हनुमान सिंह इंटर कॉलेज बेला,स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज सहार, तिलक महाविद्यालय औरैया, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहार, जनता महाविद्यालय अजीतमल, सिंचाई खंड दिबियापुर, बीआरसी एरवा कटरा एफएलएन प्रशिक्षण एवं कई प्राथमिक विद्यालय एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय में भी यूपीएस के विरोध में समस्त शिक्षक-कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य किया।

अटेवा जिला अध्यक्ष अमन यादव ने कहा कि जब तक कर्मचारी को ओपीएस जैसी हुबहू पेंशन नहीं मिल जाती, आंदोलन जारी रहेगा। वहीं जिला कोषाध्यक्ष देवेंद्र राजपूत ने कहा कि सांकेतिक काली पट्टी बांधकर विराेध किया जा रहा है, इसके बाद 26 सितंबर को पूरे देश में सभी जिला मुख्यालयों पर आंदोलन किया जाएगा।

वहीं तिलक महाविद्यालय से डाॅ गौरव अग्रवाल ने कहा कि एनपीएस और यूपीएस जैसी स्कीम शिक्षक-कर्मचारी विरोधी योजनाओं का हम विरोध करते हैं। वीजीएम कालेज से डाॅ यश कुमार ने कहा कि कर्मचारी अपना हक लेकर रहेगा उसके लिए फिर चाहे कुछ भी करना पड़े। कुंवर हनुमंत कालेज से महेश्वरी प्रसाद ने कहा कि अगर सरकार कर्मचारी की मांग नहीं मानती है तो एक बार फिर से कर्मचारी वाेट फाॅर ओपीएस (VotForOPS) अभियान चलाएगा। जनता महाविद्यालय अजीतमल से डॉ प्रकाश यादव ने कहा कि सरकार को हर हाल में पुरानी पेंशन बहाल करनी पड़ेगी, आज नहीं तो कल। अगर सरकार अभी कर लेती है तो उसको चुनाव में फायदा पहुंच सकता है लेकिन ऐसा नहीं हाेता है ताे अन्य पार्टियों इसका लाभ उठाएंगी और वर्तमान सरकार नुकसान उठाना पड़ेगा।

सिंचाई खंड दिबियापुर से रामचंद्र व सुभाष ने भी एनपी स और यूपीएस का बाँह में काली पट्टी बांध कर विरोध किया और सरकार से माँग किया कि बुढ़ापे की लाठी पुरानी पेंशन सभी कर्मचारी, अधिकारी, शिक्षकों के हितार्थ बहाल किया जाये।

इस दौरान देवेंद्र राजपूत, राशिद सिद्दीकी, संतोष गुप्ता, इंद्रजीत, प्रवीण, नीरज राजपूत, अमर सिंह, शेलेंद्र, नरेंद्र कुमार, महेश्वरी प्रसाद, रामेंद्र, किशोर, हरेंद्र, आशुतोष, मुर्शीद, सौरभ, सीमा पाल, शिल्पी, डॉ राजेश यादव, डॉ इस्तखास हसन, पुष्पेंद्र, अखिलेश, नितिन, धर्मेन्द्र, रामचंद्र, सुभाष, वकील साहब, रेखा, नीतू, गोपाल, के. के. गौतम आदि ने विरोध किया।

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story