श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ को लेकर निकाली कलशयात्रा

श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ को लेकर निकाली कलशयात्रा
WhatsApp Channel Join Now
श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ को लेकर निकाली कलशयात्रा


औरैया, 14 फरवरी (हि. स.)। विकास खंड अजीतमल के ग्राम पंचायत अमावता में हर वर्ष की भांति बसंत पंचमी पर श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन समस्त ग्राम वासियों और क्षेत्र वासियों के सहयोग से किया जाता है। उसी क्रम में आज बुधवार को कलश यात्रा का आयोजन किया गया।

कथा में कथा वाचक आचार्य अंकुर शुक्ला वृंदावन धाम मथुरा से पधारे आचार्य के मुखारविंद से नगर वासी कथा का रसपान करेंगे। कथा में रामकथा वाचक जगमोहन त्रिपाठी दिबियापुर औरैया के मुखर बिंदु से रस पान करायेगे। कथा में परिक्षित राम मालती दुबे पूर्व प्रधानाध्यापिका ने कथा भागवत में पूजन अर्चन किया। आज कलश यात्रा राम जानकी मंदिर अमावता से प्रारंभ होकर नहर से जल भरकर गांव के समस्त मंदिरों पर जाकर पूजन किया गया। कथा प्रारंभ 15 फरबरी से समय दोपहर 12 बजे से शाम 6 बजे तक और राम कथा रात्रि 8 बजे से 10 बजे तक की जाएगी। कथा विराम 22 फरवरी और कथा का भंडारा 23 फरवरी दिन शुक्रवार को होगा।

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील /बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story