कलश यात्रा के साथ शुरू हुई श्रीमद भागवत कथा

कलश यात्रा के साथ शुरू हुई श्रीमद भागवत कथा
WhatsApp Channel Join Now
कलश यात्रा के साथ शुरू हुई श्रीमद भागवत कथा


औरैया, 02 दिसम्बर (हि. स.)। अछल्दा विकास खण्ड के ग्राम छछून्द में भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ किया गया। कलश यात्रा ने गांव का भ्रमण कर महिलाएं भागवत कथा स्थल तक पहुंची जहां कलश की विधि विधान से पूजा अर्चना के साथ यज्ञ स्थल पर स्थापित किया गया।

क्षेत्र के ग्राम छछून्द में महादेव बाबा मन्दिर पानी की टँकी के पास सात दिवसीय श्रीमद भागवत महापुराण कथा का आयोजन किया गया है। आयोजन से पूर्व शनिवार को कलश यात्रा निकाली गई। यात्रा में शामिल महिलाओं व युवतियों ने गंगा जल भरने के बाद कलश को सिर पर रखकर कार्यक्रम स्थल पहुंची। जहां विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद कलश की स्थापना की गई। कलश यात्रा के साथ शोभायात्रा भी निकाली गई। जगह जगह लोगों ने शोभायात्रा को रोककर दर्शन किए यह कथा सात दिनों तक चलेगी भागवत कथा के आयोजक ने बताया कि परम् पूज्य सरस् कथा वाचक श्यामजी दुबे एवं संगीतमय राम कथा वाचक पण्डित अमित कुमार तिवारी की ओर से श्रोताओं को सत्संगत का रसपान कराया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील /बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story