ब्रह्मकुमारी की बहनों ने निकाली शिव कलश यात्रा
औरैया, 21 नवम्बर (हि. स.)। जनपद के अछल्दा कस्बा के नहर बाजार स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय से श्रीमद भागवत कथा के लिये कलश शोभा यात्रा के साथ शिव बारात निकाली गई जो पूरे कस्बे का भ्रमण करते हुए महामाई स्थित मन्दिर के मैदान पर समापन हुआ ।
मंगलवार को प्रजापिता ब्रह्माकुमारी की तरफ से श्रीमद भागवत गीता पर आधारित ज्ञानयज्ञ के लिये ब्रह्माकुमारी की बहनें एकत्र हुईं। इसके बाद गाजे बाजे के साथ डीजे के गीतों के साथ बहनों ने सिर पर कलश रखकर कलश शोभा यात्रा निकाली। शोभा यात्रा नगर के नहर बाजार से चलकर,सराय बाजार,हरीगंज बाजार,ब्लॉक चौराहा,स्टेशन बाजार,नेविलगंज सहित अन्य प्रमुख मार्गों से होते हुये नहर से कलश भरकर भागवत कथा प्रांगण में पहुंची । शोभा यात्रा में शिव भगवान की रथ पर झांकी सजाई गयी जिसको रास्ते में लोगों ने माला फूल से स्वागत किया। शोभायात्रा में कस्बा की महिलाओं द्वारा कलश सिर पर रखकर कतार बद्ध होकर चल रही थीं। इस मौके पर राज योगिनी ब्रह्मकुमारी दीपा दीदी ने बताया कि यह कार्यक्रम 21 नवम्बर से 27 नवम्बर तक चलेगा। जिसमे आध्यात्मिक ज्ञान के बारे बताया जाएगा। जिसमे सभी नगर व क्षेत्र के लोगों से भारी से भारी संख्या में आने की अपील की है।
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील /बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।