कच्चा मकान गिरने से युवक मौत
औरैया, 18 सितंबर (हि.स.)। जिले में हो रही मूसलाधार बारिश जानलेवा होने लगी है। बुधवार को अयाना में बारिश से कच्चे मकान की दीवार ढह गई। इसके मलबे में दबकर एक युवक व एक बकरी की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मैनपुरी के घिरोर थानाक्षेत्र के नायक कुंड निवासी विजय (20) सात वर्ष से अयाना में रहने वाले अपने मामा नवाब सिंह के घर पर रहता था। बुधवार तड़के तीन बजे अचानक कच्चे मकान की दीवार गिरने से भांजा विजय व पास में बंधी बकरी दब गई। दीवार गिरने की आवाज सुन लोग जब तक उसके मलबे में दबे युवक विजय को बाहर निकाल पाते तब तक उसकी मौत हो गई।
मामा नवाब सिंह ने बताया कि बहन गुड्डी देवी व बहनोई मुकेश की सात साल पहले मौत हो गई थी। इस पर वह भांजे विजय को घर ले आया था। वह यहां पर बकरी पालन का काम करता था। दूसरा भांजा आशीष चेन्नई में नौकरी करता है।
मामा नवाब ने बताया कि उसका परिवार कच्चे मकान में रहता है। यदि उसे कॉलोनी मिली होती तो उसके भांजे की मौत नहीं होती।
घटना की सूचना पर तहसीलदार अजीतमाल जीतेश वर्मा, थानाध्यक्ष विनोद कुमार मौके पर पहुंचे और परिजनों से जानकारी लेने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। तहसीलदार ने बताया कि मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता दिलाई जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।