कबड्डी प्रतियोगिता में पूर्व माध्यमिक विद्यालय कोठीपुर विजयी

WhatsApp Channel Join Now
कबड्डी प्रतियोगिता में पूर्व माध्यमिक विद्यालय कोठीपुर विजयी


औरैया, 07 नवम्बर (हि.स.)। भाग्यनगर ब्लॉक स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में पूर्व माध्यमिक विद्यालय कोठीपुर का प्रथम स्थान आया। इस पर मंगलवार को प्रधान ने विद्यालय को खेलकूद के सामान खरीदने के लिए 5000 रुपये की चेक दी। ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता जूनियर हाई स्कूल दिबियापुर में खंड शिक्षा अधिकारी दाताराम की उपस्थिति में संपन्न हुई। जिसमें 13 न्याय पंचायत के लगभग सौ जूनियर हाई स्कूल के बच्चों ने प्रतिभाग किया।

बालकों की कबड्डी प्रतियोगिता में पूर्व माध्यमिक विद्यालय कोठीपुर को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ तथा पूर्व माध्यमिक विद्यालय को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। वहीं बालिकाओं की कबड्डी प्रतियोगिता में पूर्व माध्यमिक विद्यालय कोठीपुर को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। 200 मीटर दौड़ में पूर्व माध्यमिक विद्यालय कोठीपुर की कक्षा 08 की छात्रा वैष्णवी ने द्वितीय स्थान तथा पूर्व माध्यमिक विद्यालय तराई को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा दोनों टीमों के कप्तान कृष्णा राठौर व आरोही सिंह को शील्ड देकर सम्मानित किया। उनके साथ टीम में मोहित, प्रिंस, अंकुश, प्रतीक, विजय, पवन, नव्या, राधा, रिया, आर्य भी उपस्थित रहें।

ग्राम प्रधान अमरेश पांडे एडवोकेट ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय कोठीपुर में पहुंचकर सभी बच्चों को माल्यार्पण कर उत्सवर्धन किया तथा 5000 की चेक प्रधानाध्यापक सुनील यादव को दी। उन्होंने कहा कि हम बच्चों के प्रतिभा निखारने में पूरा सहयोग करेंगे और किसी भी कमी को आड़े नहीं आने देंगे। जिला स्तर पर भी टीम के विजयी होने का आशीर्वाद दिया।

इस अवसर पर प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य राकेश राजपूत, पूर्व माध्यमिक विद्यालय की सहायक अध्यापक शिवप्रसाद वर्मा, सहायक अध्यापक किरण मिश्रा, पंचायत सहायक अलका, प्राथमिक विद्यालय की सहायक अध्यापक का वंदना पोरवाल, दीक्षा गुप्ता, शिक्षामित्र राजेश, पूनम मिश्रा उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story