परियोजना से 220 कृषक होंगे लाभान्वित
औरैया, 05 अगस्त (हि. स.)। जिलाधिकारी डॉ इन्द्रमणि त्रिपाठी ने विकास खण्ड औरैया के ग्राम जरुहौलिया में कृषि विभाग के भूमि संरक्षण अनुभाग द्वारा संचालित परियोजना का स्थलीय निरीक्षण किया। जिसमें परियोजना अन्तर्गत कुल 112 हेक्टेयर का नियोजन किया। जिसमें अभी तक 25 हेक्टेयर का कार्य कर दिया गया है। शेष कार्य प्रगति पर है, जिसे शीघ्र करने हेतु निर्देशित किया गया है। परियोजना से कुल 220 कृषक लाभान्वित होंगे।
इस बारे में कृषक पदम सिंह राजपूत ने बताया कि सिंचाई की पर्याप्त सुविधा न होने के कारण सिंचाई में परेशानी होती है। जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधितों को निर्देशित किया कि विभाग आपसी समन्वय बनाकर स्थल का परीक्षण करते हुए सिंचाई सुविधा के लिए बोरिंग आदि की योजना का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें। जिससे फसल का सही उत्पादन मिल सके। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राम सुमेर गौतम, जिला कृषि अधिकारी शैलेंद्र वर्मा सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार / शरद चंद्र बाजपेयी / राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।