हेलमेट से आप ही की सुरक्षा, दुर्घटना होने से बचती है जान

हेलमेट से आप ही की सुरक्षा, दुर्घटना होने से बचती है जान
WhatsApp Channel Join Now
हेलमेट से आप ही की सुरक्षा, दुर्घटना होने से बचती है जान


औरैया, 17 नवम्बर (हि.स.)। जनपद के अनंतराम टोल प्लाजा पर वाहन चेकिंग अभियान चलाते हुए हेलमेट न लगाने वाले लोगों को हिदायत दी गई। साथ ही प्रथम बार चालान काट कर उन्हें पुनरावृत्ति करने पर वाहन सीज की कार्रवाई की आशंका बतलाते हुए चेतावनी भी दी गई।

अक्सर दोपहिया वाहन चालक हेलमेट का प्रयोग करते नहीं दिखाई पड़ते हैं। कुछ लोग तो हेलमेट को बाइक पर लटका कर लहराते हुए निकल जाते हैं। पुलिसिया कार्रवाई से बचने के लिए चेकिंग देख सिर पर रखकर बचते हुए निकलने में अपनी वाहवाही समझते हैं। शुक्रवार को अनंतराम चौकी प्रभारी पूजा सिंह राठौर ने हमराही कांस्टेबल प्रवीण कुमार, आलोक कुमार, निशांत कुमार आदि के साथ रुटीन चेकिंग शुरू की। चेकिंग देख कई दोपहिया वाहन सवार अपने बाइकों को वापिस लौटाते दिखे।

चौकी प्रभारी पूजा सिंह राठौर ने बताया कि इस दौरान एक दर्जन दो पहिया वाहनो के चालान किए। वहीं उन्होंने बताया कि हेलमेट से स्वयं की सुरक्षा होती है। पुलिस को देखकर और कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए लोगों को दिखावा नहीं करना चाहिए।कई दुर्घटनाओं में हेलमेट ने ही लोगों की जिन्दगी बचाईं है। लोगों से हेलमेट लगाने नम्बर प्लेट दुरस्त रखने मानक अनुसार ही लोगों को बैठकर चलने की अपील की गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील /बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story