औरैया: आंगनबाड़ी केंद्र पर हॉट कुक योजना की शुरुआत

औरैया: आंगनबाड़ी केंद्र पर हॉट कुक योजना की शुरुआत
WhatsApp Channel Join Now
औरैया: आंगनबाड़ी केंद्र पर हॉट कुक योजना की शुरुआत


औरैया, 24 नवम्बर (हि. स.)। जिले के ब्लाॅक भाग्यनगर की ग्राम पंचायत कोठीपुर के आंगनबाड़ी केंद्र पर शुक्रवार को ग्राम प्रधान अमरेश पांडे ने हॉट कुक योजना की शुरूआत की। इसमें योजना के तहत प्रत्येक दिन केंद्र के बच्चों को मीनू के अनुसार प्रतिदिन गर्म भोजन मिलेगा। ग्राम प्रधान ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र के मीनू के मुताबिक, सोमवार को सब्जी रोटी, मंगलवार को दाल चावल, बुधवार को तहरी और दूध, बृहस्पतिवार को दाल रोटी, शुक्रवार को तहरी तथा शनिवार को सब्जी युक्त दाल चावल दिया जाएगा। जो की प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य की देखरेख में संपन्न होगा।

उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर पढ़ने वाले बच्चों के लिए एक बार फिर हॉट कुक योजना की शुरुआत सरकार द्वारा शुरू कर की गई है। ऐसे में अब बच्चों को दोपहर के समय गर्मा गर्म भोजन मिलेगा।

इस अवसर पर प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य राकेश राजपूत, सौरभ तिवारी ब्लॉक समन्वयक भाग्यनगर शिक्षामित्र राजेश दोहर,आंगनबाड़ी कार्यकर्ती अनुराधा एवं सहायिका प्रेमवती सहित प्राथमिक विद्यालय की एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय कोठीपुर की रसोईया उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील/दीपक/बृजनंदन

Share this story