अछल्दा में स्वच्छता को लेकर घर-घर बांटे गए डस्टबिन

WhatsApp Channel Join Now
अछल्दा में स्वच्छता को लेकर घर-घर बांटे गए डस्टबिन


औरैया, 04 नवम्बर (हि.स.)। स्वच्छता सुखी जीवन की आधारशिला है। परंतु, यह तभी संभव है जब सभी जगरूक हों। ऐसे तत्वों के प्रसार पर रोक लगाने को लेकर नगर पंचायत इन दिनों घर-घर में डस्टबिन का वितरण कर रहा है। यह कार्य शनिवार को अछल्दा नहर बाजार दक्षिणी वार्ड नम्बर दस में किया जा रहा था।

इस दौरान लोगों से घरों का कूड़ा डस्टबिन में रखे जाने की हिदायत दी जा रही थी। जिससे नगर पंचायत के कर्मी प्रतिदिन उसका उठाव कर सही जगह पर ठिकाना लगा सकें। इस मौके पर नगर पंचायत के इस स्वच्छता अभियान में सहयोग देने के लिए कस्बा वासियों से अपील की है कि पॉलिथिन का उपयोग न करें। वहीं, जीवन में इसके पड़ रहे दुष्प्रभाव के विषय में बताकर उन्हें जागरूक करने का काम किया गया।

नगर पंचायत अध्यक्ष अरुण दुबे ने कहा कि इसका निर्माण जहरीले केमिकल से होता है और इसका सैकड़ों वर्ष तक विघटन नहीं होता। इस कारण फायदा देने की जगह यह प्रदूषण और बीमारियों को जन्म दे रहा है। घरों के कूड़ा-कचरा इधर-उधर न फेंक कर दिए गए डस्टबिन में ही रखें। जिससे आस-पड़ोस का वातावरण प्रदूषण से मुक्त रह सके। इस दौरान नजर पंचायतकर्मी राहुल यादव, अखिलेश, धर्मेंद्र समेत सहकर्मी मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील /मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story