गैस सिलेंडर में लगी आग बुझाई

WhatsApp Channel Join Now
गैस सिलेंडर में लगी आग बुझाई


औरैया, 25 जुलाई (हि. स.)। जिले के फफूंद थाना क्षेत्र के एक गांव में खाना बनाते समय रेगुलेटर लीक होने से सिलेंडर में आग लग गई। आग की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस व फायर ब्रिगेड को दी। माैके पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड की मदद से आग बुझाई।

थाना क्षेत्र के गांव पूर्वा बले निवासी सत्य प्रकाश मजदूरी का काम करता है।गुरुवार की दोपहर को उसकी पत्नी मीरा खाना बना रही थी, तभी अचानक खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में लगे रेगुलेटर से गैस लिकेज होने के कारण आग लग गई।

आग लगते ही सत्य प्रकाश ने वहां से भाग कर अपनी जान बचाई । लोगों ने तत्काल पुलिस व फायर ब्रिगेड को फोन किया। माैके पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड की मदद से आग बुझाई। आग लगने से गृहस्थी का सामान व कपड़े जलकर राख हो गये। इस सम्बंध में थानाध्यक्ष गंगा दास गौतम ने बताया कि सिलेंडर में लगे रेगुलेटर में आग लग गई थी,जिससे कपड़े व गृहस्थी का सामान जल गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार / शरद चंद्र बाजपेयी / Siyaram Pandey

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story