गणेश सेवा समिति ने श्रद्धा व उल्लास के साथ किया गणेश विसर्जन

WhatsApp Channel Join Now
गणेश सेवा समिति ने श्रद्धा व उल्लास के साथ किया गणेश विसर्जन


औरैया, 17 सितंबर (हि.स.)। जनपद में मंगलवार को सड़कों पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा भजन-कीर्तन के साथ नृत्य करते, गुलाल उड़ाते भक्तों की टोलियां निकलीं, जिन्होंने पाता स्थित नहर में गणपति का विसर्जन किया गया।

फफूंद नगर के मुहल्ला होमगंज बाजार में नगर के प्रमुख व्यवसाई हरिश्चन्द्र सुनार के आवास पर स्थापित गणेश प्रतिमा के विसर्जन से पहले महाआरती कर 56 भोग का प्रसाद वितरित किया गया। जिसके बाद में गणेश प्रतिमा को ट्रैक्टर के द्वारा व डीजे की धुन पर नगर के प्रमुख मार्गों पर परिक्रमा करवाते हुए अबीर गुलाल एक दूसरे को लगाकर महिलाएं, बच्चे, युवा भक्ति गीतों पर नृत्य करते हुए आगे बढ़ रहे थे। गणेश प्रतिमा को नगर से 10 किलो मीटर रामगढ़ रोड स्थित नहर में विसर्जित किया गया तथा भक्त लोग जयकारे लगा रहे थे। इस दौरान गणेश सेवा समिति के संरक्षक हरिशचंद्र वर्मा, भरत लाल स्वर्णकार, राम जी सोनी, अनुपम कुमार वर्मा, आशीष पोरवाल, बीरेंद्र सिंह सोनी, उमेश चन्द्र अवस्थी, हरीओम तिवारी, आनंद कुमार गुप्ता, विनोद दुबे, नवीन तिवारी, प्रदीप वर्मा, श्यामजी वर्मा, मुकेश वर्मा, आशीष दुबे, अभिषेक गुप्ता, श्यामू गुप्ता सहित बड़ी संख्या में महिलाएं बच्चे और युवा मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story